Thursday, 15 November 2012

sai baba ji ki jhanki

       Sai baba ji ki jhanki at Ranital (KANGRA) 

2 comments:

  1. शिर्डी में गुरुस्थान की महिमा है अपरंपार
    जो भी लगाता चक्कर इसके ग्यारह ही बार
    हर पीड़ा से भक्त वो मुक्ति पा जाता
    जो बैठ यहाँ साईं नाम है गाता
    साईं का नीम आज भी
    भक्तों को छांव है देता
    पत्तों के उससे हर कोई मिठास ही लेता
    गुरुस्थान में बाबा के गुरु को शीश नवाकर
    हर कोई उनसे भी है आशीष ही पाता
    बाबा की चरण-पादुका पे फूल-हार चढ़ाकर
    लोबान और अगरबत्ती यहाँ पे जलाकर
    हर भक्त सुख-शांति सब प्यार है पाता
    और साईं की दुआओं को संग अपने पाता

    श्री साईं गाथा सुनिए
    जय साईंनाथ कहिए

    ReplyDelete
  2. तू अगर मुझे नवाजे तो तेरी दया है मेरे मालिक साईं
    वरना तेरी रहमतों के लायक मेरी बंदगी कहाँ ..
    सुख के सब साथी दुख: में न कोई...
    मेरे राम, मेरे राम...
    तेरा नाम है
    ऐक सांचा दूजा न कोई...
    जय श्री राम !
    ॥ सबका मालिक एक ॥

    ReplyDelete